2020 खुशियों का वितरण केंद्र जैन इंजीनियर समिति भोपाल के सहयोग से जैन दर्शन के मूल सिद्धांत अपरिग्रह पर आधारित जन सेवा के कार्य में प्रयत्नशील है।
इसी संदर्भ में भगवान महावीर के जन्म कल्याण पर्व के अवसर पर 21 अप्रैल को निम्न आय वर्ग के बच्चों में कहानी प्रतियोगिता का पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया।
जेइस परिवार से श्रीमान अशोक जी जैन ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर समारोह का मान बढ़ाया।
इस समारोह की कुछ झलकियां संलग्न।
2020 खुशियों का वितरण केंद्र श्रीमान आर सी जैन एवं श्रीमती अरुण लता जैन का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने अपने मित्रों श्रीमती सरोज अग्रवाल श्रीमती अनुराधा कोठारी एवं श्रीमती रंजना महेश्वरी के साथ कोऑर्डिनेट करके बहुत से बर्तन कपड़े एवं अन्य घरेलू सामान इकट्ठा करके इस केंद्र के द्वारा जरूरतमंद लोगों में वितरित करने के लिए भेंट किया